Share This News!
काशीपुर 18 जनवरी 2023
आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को बाजपुर रोड कल्याण पेट्रोल पंप के पास आप कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी को सभी वार्ड और बूथ स्तर तक घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
बता दे आप प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यालय पर दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां उन्होंने काशीपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी, जगतार सिंह बाजवा, सुनीता टमटा इंजीनियर शादाब आलम सुभाष व्यापारी, सुशील अग्निहोत्री, का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस दौरान आप नेता डॉ यूनुस चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरे जोश और ताकत के साथ आगामी नगर निगम चुनाव की तैयार में जुट जाने की अपील की। चुनाव कैसे लड़ना है और क्या रणनीति रहेगी इसपर भी संगठन के नेताओं ने बैठक में अपनी राय रखी। इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी लेनी होगी। संगठन से लोग जुड़ना चाहते हैं और उनको पार्टी से जोड़ने का अभियान भी तेज किया जाएगा।
आप नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब में जो हमारी सरकार बनी है उसने राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को जनता के बीच जगह दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती और अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के लिए संगठन के शीर्ष नेता भी मंथन कर रहे हैं। जल्द बड़े निर्णय सबके सामने आएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में चंदन सूर्यवंशी, दिलशाद हुसैन, धनंजय कुमार,बिट्टू कुमार रिजवान खान,देवराज वर्मा,पंकज रोटी, अरुण, नितिन पराशर प्रभात सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे