Share This News!
काशीपुर 8 जनवरी 2023
बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के प्रांगण में आज दिनांक 8 जनवरी को न्यू इयर फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन किया गया । फेस्ट का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर सी एस आई आर आई आई पी, देहरादून श्रीमती पदमा कुमारी एस पत्नी ए डी जे लॉ एंड ऑर्डर साइबर क्राइम उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल आरके शर्मा ,कमांडेंट हेमपुर डिपो द्वारा फीता काटकर एवं आकाश में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाकर किया गया ।
तत्पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों ने फेस्ट में लगे स्टॉलस का भ्रमण किया एवं आनंद उठाया इसके पश्चात नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में विभिन्न विद्यालयों एवं क्षेत्र से आए विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें निर्णायक रहे काशीपुर के डी एफ के अध्यक्ष श्री राजीव घई एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सaहनी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा शिवानी रावत प्रथम , टीएमयू मुरादाबाद की बी एफ ए फाइन आर्ट्स प्रथम वर्ष की छात्रा कुमकुम दितीय एवं एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्प गोला तृतीय रही । इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल द्वारा चंद्रावती कॉलेज की खुशी सिंह एवं एस सी जी आई एम टी की छवि चौहान संतवाना पुरस्कार दिए गए इससे पूर्व अतिथियों ने संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र जी गुड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
इस अवसर पर एससी गुड़िया मेमोरियल जीके एग्जाम मैं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉक्टर नीरज आत्रेय, डॉक्टर योगराज सिंह, चक्रेश जैन, निखिल पंत, सुरेंद्र पाल डॉक्टर संजय अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी आकाश गर्ग, चरणजीत कौर, कुमकुम राजपूत, दीपिका अग्रवाल सहित संस्थान के निदेशक डॉ केवल कुमार, पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य डॉ निमिषा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा