Share This News!
उधम सिंह नगर 26 दिसंबर 2022
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं सुशासन दिवस पर आधारित चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम के तहत आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रस्तुति साथ साथ ही पंजीकृत दल व्याख्या जनजागृति एवं संस्कृति संगीत संस्कृति संगीत एवं नाट्य समिति खटीमा द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामपाल जी महापौर नगर निगम रुद्रपुर मुख्य अतिथि व श्री उदय प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस विशिष्ट अतिथि दीप प्रज्वलन से शुरू किया गया। कार्यक्रम में चित्र प्रदर्शनी के अतिरिक्त बाल विकास परियोजना विभाग रुद्रपुर एवं v मठपाल एंड टेक्नोलॉजी हल्द्वानी एलईडी प्रोडक्ट के स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जन समूह द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि हमें भारत सरकार द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ताकि हम उससे संपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकें चाहे वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो चाहे सेवा के क्षेत्र में हो चाहे स्वरोजगार के क्षेत्र में हो हमें प्रतियोगी योजना के विषय में गहनता से जानकारी हासिल करनी चाहिए और उसका उपयोग करना चाहिए
श्री उदय प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी विशिष्ट अतिथि द्वारा बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित नंदा गौरा योजना सुकन्या प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी द दी । डॉक्टर अजंता बिष्ट प्रवक्ता डायट रुद्रपुर द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत युवाओं को देश की पटल पर भारत को अखंड एवं एकता से परिपूर्ण होकर देश विकास में अहम योगदान हेतु आह्वान किया। साथी उत्तराखंड राज्य के युग में राज्य कर्नाटका की संस्कृति साहित्य और सामान्य जनजीवन से परिचित होने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों को कर्नाटक की संस्कृति से परिचित करवाने के लिए प्रयास किया गया है इससे पूर्व अपने स्वागत संबोधन में विभाग की ओर से श्री बीएस नेगी जी ने अपने उद्बोधन में विभाग की गतिविधियों से चित्र प्रदर्शनी के लिए और विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी दें जिसमें पूर्व प्रचार के दौरान करवाई गई प्रतियोगिता और उसके प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया यह प्रतियोगिताएं पिछले दिनों विभिन्न विद्यालयों में करवाई गई थी यह चित्र प्रदर्शनी कल तक यहां पर लगाई जाएगी जिसमें विभिन्न विद्यालयों की और सामान्य जन इस प्रदर्शनी का अवलोकन करके और यहां प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों को देखकर उसका लाभ उठा सकेंगे