Share This News!
24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव मे एक तरफ जहां काफी उत्साह नजर आ रहा है तो वही 23 दिसंबर को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बुलाई गई आम सभा में प्रत्याशी नदारद रहे।
बता दे कि काशीपुर के राधे हरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में मतदान से 1 दिन पहले एक आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें सभी 7 पदों के प्रत्याशियों को मात्र पांच मिनट में प्रत्याशी मतदाता छात्र-छात्राओं के सम्मुख अपना चुनावी विजन रखना था। लेकिन आम सभा के कार्यक्रम में एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा यहां तक कि समय बीत जाने पर आम सभा के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा इस दौरान छात्र संघ चुनाव प्रचार समिति के निर्वाचन अधिकारी डॉ महिपाल ने बताया कि शासन ने छात्र-छात्राओं के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से सूचित किये जाने के बावजूद सात पदों के प्रत्याशियों एवं मतदाता छात्र-छात्राओं का न पहुंचना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आम सभा में निर्धारित समय से एक घंटा बीत जाने के बाद भी कोई प्रत्याशी नहीं पहुंचा। ऐसे में आम सभा की लिस्ट में अनुपस्थिति दर्ज कर दी गई है उन्होंने बताया कि आज की आम सभा में किसी भी प्रत्याशी का ना पहुंचना उनके अंदर जागरूकता के अभाव की कमी को दर्शाता है आम सभा में प्रत्याशियों का आज न आना उससे सिद्ध होता है कि उनके पास छात्र हितों के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है।उधर, करीब सवा बारह बजे संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी अभिषेक शर्मा एवं मौहम्मद फैजान पहुंचे, लेकिन तब तक आमसभा रद्द करने की घोषणा की जा चुकी थी।
ऐसे में तस्वीर साफ हो जाती है छात्र नेता पूरे जोर-शोर से खुद को बेहतर साबित करने और छात्र हितों की रक्षा की ताल ठोकते तो दिख रहे हैं, लेकिन धरातल पर देखें तो छात्र संगठनों की प्राथमिकता में न छात्र हैं, न ही छात्रहित। तमाम छात्र संगठन सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष रूप से किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं और उन्हीं के एजेंडे पर चुनाव मैदान में हैं। कॉलेज तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।