Share This News!
काशीपुर। 19 दिसंबर 2022
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज सुबह करीब 9 बजे कब्रिस्तान गेट के निर्माण कार्य में लकड़ी की सेटरिंग लगाई थी जिसे खोलने गये नन्हे (50) पुत्र मुल्लन नामक मजदूर को गेट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन में हाथ लगने से करंट ने उसे अपनी चपेट में लिया। जिससे उसकी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गयी। घटना की खबर जैसे ही पुलिस को लगी एएसपी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मृतक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की खबर नगर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों का जमावड़ा लग गया।
बतादें कि गंगा बाबा रोड पर स्थित कब्रिस्तान के गेट का सुंदरीकरण का कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य की परमिशन ना होने पर प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी थी, निर्माण के दौरान गेट पर लकड़ी की सेटरिंग लगी हुई थी जिसको खोलने के लिए मजदूर बुलाए हुए थे जिसमें से नन्हे नामक मजदूर गेट पर चढ़कर सेटरिंग को खोल रहा था जैसे ही उसने अपना हाथ उपर उठाया तो गेट के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टज हो गया जिससे उसकी करंट लगते ही झुसलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह महबूब नामक ठेकेदार के अंडर में मजबूरी किया करता था। मृतक नन्हे अलीगंज बुढानपुर का निवासी है तथा वह यहां सरवरखेड़ा में किराये पर रहकर पिछले कई वर्षो से मजूदरी का कार्य करता था। उसकी पत्नी की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है उसके दो छोटे-छोटे बच्चे बताये जा रहे हैं।