Share This News!
काशीपुर 13 दिसंबर 2022
पूर्व सांसद और इस क्षेत्र की राजनीति के पितामह रहे स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की 90 वी जयंती के अवसर पर पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी आज यहां एस सी गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया जो जसपुर खुर्द स्थित पूर्व प्रधान आनंद कुमार के आवास से प्रारंभ हुई और इसका समापन एस सी गुड़िया आईएमटी में हुआ। विजयी प्रतिभागियों को वन विकास निगम के चेयरमैन एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र गहतोड़ी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गहतोडी ने कहा कि मैं सत्येंद्रचंद्र गुड़िया जैसी महान हस्ती को नमन करता हूं और हम सभी को चाहिए कि हम भी उनके आदर्शो पर चलें क्योंकि मैं जहां भी जाता हूं हर जगह श्री गुड़िया की प्रशंसा की चर्चाएं होती है। विशिष्ट अतिथि दीपक बाली ने कहा कि गुड़िया जी के आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है ।हम उन्हें नमन करते हैं । श्री बाली ने कार्यक्रम के आयोजकों को साधुवाद दिया ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं एवं खिलाड़ियों के विकास में जिस तरह से दिन रात लगे हुए हैं उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन और जिला एथलेटिक संघ की ओर से किया गया था जिसमें 16 वर्ष की आयु से ऊपर के पुरुष एवं महिला प्रतिभागी शामिल रहे। इस रेस में करीब साढ़े चार सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।11,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार पुरुष वर्ग में विनीत कुमार और 7100 रुपए का द्वितीय पुरस्कार सचिन पाल तथा 51सौ रुपए का तृतीय पुरस्कार मोहम्मद अलीम ने प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में काजल चक्रवर्ती प्रथम सोनिया द्वितीय तथा मीनू तीसरे स्थान पर रही ।इनके अलावा सीनियर सिटीजन में महेश सिंह प्रथम रिटायर्ड कोतवाल विजय चौधरी द्वितीय तथा किशन पाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे ।
इन सभी को नकद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंद्रावती तिवारी महाविद्यालय की उप प्राचार्या श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि अब यह रेस हर वर्ष आयोजित की जाया करेंगी। इस अवसर पर चंद्रावती तिवारी महाविद्यालय की गौरव मय स्थान पाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र गहतोडी को आईएमटी की चेयरमैन श्रीमती विमला गुडिया ने तो वैज्ञानिक डॉक्टर नीरज आत्रेय ने विशिष्ट अतिथि दीपक बाली को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस रेस के आयोजन में सहयोग देने वाले संस्थानों एवं लोगों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन रजि०के संस्थापक अजय चौधरी, अध्यक्ष सर्वेश बंसल उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, एस सी गुड़िया आईएमटी की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, डॉक्टर नीरज आत्रेय ,चंद्रावती तिवारी महाविद्यालय की प्राचार्याश्रीमती कीर्ति पंत आईएमटी के निदेशक पवन बक्शी , पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सोहन सिंह विजय जिंदल खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी अशोक अरोरा सुधा शर्मा केवल गंभीर मनीष अग्रवाल संजय भाटिया पार्षद सुरेश सैनी उमेश जोशी मुशर्रफ हुसैन संजय चतुर्वेदी रिटायर्ड कोतवाल सुशील गुड़िया विकल्प गुड़िया पूर्व प्रधान आनंद कुमार एडवोकेट सोनू अरोरा महेंद्र लोहिया सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक एवं लगभग पूरा आईएमटी परिवार मौजूद रहा।