November 24, 2024
IMG-20221201-WA0092
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

जसपुर 26 नवंबर 2022

जनपद उधम सिंह नगर के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में संविधान दिवस के मौके पर अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान जसपुर के फेज-ए-आम इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9th से 12th तक के छात्र-छात्राओं में प्रतिभाग किया,इस मौके पर स्टूडेंट्स ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली तथा स्टूडेंट्स को संविधान में लिखी हुई जानकारियों के बारे में अवगत करवाया गया और उनको सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य श्री रईस अहमद द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य रईस अहमद ने सभी छात्र छात्राओं को संविधान के बारे में अहम जानकारियां दी और बताया कि 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान पारित किया गया था और 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ था। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस निबंध प्रतियोगिता में विशेष लेखन में प्रतिभागियों में प्रथम स्थान 12वीं कक्षा की कुमारी चांदनी जहां पुत्री दिलशाद हुसैन ने 50 में से 38 अंक प्राप्त किए द्वितीय स्थान 11वीं कक्षा की कुमारी बुशरा नाज पुत्री सादिक हुसैन ने 50 में से 35 अंक तथा तृतीय स्थान के लिए कक्षा 11वीं कक्षा के मोहम्मद फैसल पुत्र रईस अहमद ने 50 में से 32, कुमारी सहाना परवीन पुत्र नसीम अहमद ने 50 में से 32 अंक प्राप्त किए। निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस दौरान सभी छात्र छात्रा एवं कॉलेज का सभी स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page