Share This News!
काशीपुर 3 नवंबर 2022
जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शोध एवं शिक्षण संस्थान ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च काशीपुर में डी.फार्मा एवं बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा डी.फार्मा एवं बी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी “आगाज-2022” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर दीपक तेवतिया एवं डी.फार्मा एवं बी.फार्मा के विभागाध्यक्ष अरुण कुमार एवं डॉ. कपिल कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। फ्रेशर पार्टी “आगाज-2022” में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
डी.फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा हेमलता को मिस फ्रेशर एवं अजहरुद्दीन को मिस्टर फ्रेशर और जेबा को मिस स्पार्कल एवं मोहम्मद उवेश को मिस्टर स्पार्कल से सम्मानित किया गया। साथ ही बी.फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान को मिस फ्रेशर एवं यश को मिस्टर फ्रेशर और सिमरन को मिस स्पार्कल एवं पंकज को मिस्टर स्पार्कल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के समीर, इलमा एवं ऋतिक गोला, अनंत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कपिल कुमार, अरुण कुमार, डॉ. शिशिर नंदी, सरफराज अहमद, अपर्णा जोशी, अमित कुमार सेन, मुनीर आलम, अंकिता शर्मा, आलिया, वैशाली राजपूत, प्रियांशी चौहान, भावना बिष्ट, भावना चौहान, संध्या, वैशाली, राहुल कुमार, मोहम्मद उमर आदि समस्त अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।