November 24, 2024
IMG_20221024_141538
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 25 अक्टूबर 2022

बीते दिवस तमंचे से चली गोली से हुई मौत के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पटाक्षेप कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक गिरीश ने प्रेम प्रसंग के चलते खुद को गोली मारकर आत्म हत्या की थी।
बता दें बीते दिवस की सुबह टांडा उज्जैन निवासी गिरीश ठाकुर पुत्र (20) पुत्र विजय सिंह का शव शुगर फैक्ट्री रोड पर स्थित गन्ना सोसायटी के कैंपस के अंदर सड़क की तरफ संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला था। शव के पास एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ था तथा मृतक की कनपटी पर गोली का निशान था। आज अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस तफ्तीश में प्रकाश में आया कि मृतक गिरीश ठाकुर का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा उसकी प्रेमिका का विवाह किसी अन्य के साथ तय होने पर मृतक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। बताया कि गिरीश ने आत्महत्या के लिये खड़कपुर देवीपुरा निवासी शिवम यादव पुत्र कलुवा सिंह से खेती मैं प्रयोग होने वाले सल्फाश की मांग की थी जब शिवम ने गिरीश से सल्फाश क्यों चाहिए पूछा तो गिरीश ने फोन काट दिया था। एएसपी चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की रात्रि गिरीश टांडा उज्जैन स्थित एक क्लीनिक पास खड़े एक आटो में बैठा हुआ देखा गया था। वहीं टांडा उज्जैन निवासी पवन पुत्र राजेन्द्र सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब गिरीश आटो पर बैठा था तो उसने नितिन उर्फ जावेद के खोखे पर भेजा था जब वह खोखे से कपड़े में लिपटा सामान लाया और उसे चेक किया तो उसमे तमंचा था जब उसने गिरीश को तमंचा दिया तो गिरीश ने उक्त तमंचे को रोड पर बाइक सवार दो लोगों को देने की बात कही। बताया कि बाइक सवार दो युवकों को जब उसने उक्त तमंचा दिया तो उन युवकों ने उक्त तमंचे के बदले नया तमंचा उसे दिया जो उसने लाकर गिरीश को दे दिया तथा उसके बाद अपने घर आ गया। पूछताछ में पवन ने बताया कि अगले दिन गिरीश के पिता विजय सिंह व उसका भाई उसके पास गिरीश के बारे में पूछने आये तो उसने सारी बात दोनों को बता दी। एसएसपी चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि गिरीश के मोबाइल की जांच की गई तो एक युवती के साथ चेट भी सामने आई है। बताया कि पुलिस छानबीन में गिरीश द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते ही तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या किये जाने की पुष्टी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page