November 24, 2024
wp-1666350241585
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 21 अक्टूबर 2022

आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए काशीपुर के सीमावर्ती क्षेत्रें के साथ साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
बताते चलें कि काशीपुर में पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा, रामपुर के दढियाल तथा जसपुर के बिजनोर सीमा से काशीपुर तथा जसपुर की सीमा सटी हुई है। आने वाले धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भैयादूज, छठ पर्व के साथ साथ गंगा स्नान का पर्व नजदीक है। ऐसे में काशीपुर और जसपुर पुलिस के द्वारा बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सघन चेकिंग अभियान के तहत दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों और बसों तथा ट्रकों आदि की तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से लोग त्योहार मनाने आते जाते हैं इसी के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जा सके क्योंकि उत्तराखंड पर्यटन के हिसाब से भी महत्वपूर्ण है। साथ ही विभिन्न राज्यों से लोग उत्तराखंड में त्योहार मनाने आ जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page