Share This News!
काशीपुर 21 अक्टूबर 2022
समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर एवं विद्यालय की अध्यक्षा एवं चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट कोविड-19 कोरोना अवेयरनेस एंड वैक्सीनेशन कमेटी श्रीमती मुक्ता सिंह ने एल डी भट्ट अस्पताल काशीपुर प्रशासन के सहयोग से किया यह शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक था। टीकाकरण कैंप में लगभग 100 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया जिसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोरवी की प्रथम डोज एवं कोविड- शील्ड बूस्टर की डोज की लगाई गई
खास बात यह रही कि बच्चों में कोरोना वैक्सीन लगवाने में उत्साह देखा जा रहा है। तभी तो सुई लगने के बाद भी उनके मुंह से उई की आवाज नहीं निकली। आमतौर पर बच्चे सुई(इंजेक्शन) लगवाने में हिचकिचाते हैं। लेकिन कोरोना वैक्सीन उत्साह के साथ लगवा रहे है। वैक्सीन लगवाते वक्त फोटो खींचवाने का भी अलग ही जोश है।इस शिविर में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक के साथ-साथ काशीपुर कुंडेश्वरी व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी टीकाकरण का लाभ उठाया सभी लाभान्वित लोगों ने विद्यालय में शिविर लगवाने हेतु विद्यालय का आभार व्यक्त किया। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह व प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी का धन्यवाद किया इस अवसर पर स्कूल के सचिव श्री अनुराग कुमार सिंह श्री मनु अग्रवाल श्रीमती नेहा पंत श्रीमती निशा शर्मा श्रीमती एकता भाटिया विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।