रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी
Share This News!
काशीपुर 18 अक्टूबर 2022
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह ने बच्चों के पेट में कीड़े हाने के कारण होने वाले दुष्प्रभावों एवं लक्षणों के बारे में जानकारी दी। गृहविज्ञान प्रवत्तफ़ा डॉ0 अंजलि गोस्वामी ने अल्बेंडा जोल टेबलेट खाने का तरीका और समय की जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता मेहरा द्वारा छात्रओं को टेबलेट वितरित की गयी। इस अवसर पर डॉ0 मन्जु सिंह, डॉ0 रंजना, डॉ0 मंगला आदि उपस्थित थे।