Share This News!
काशीपुर/जसपुर 18 अक्टूबर 2022
काशीपुर:आईटीआई पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मारपीट करने उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में पति समेत 4 के खिलाफ धारा 323, 498A, 504 और 506 के तहत महिला हेल्पलाइन की सुनवाई के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। विवाहिता के मुताबिक पति को प्रेमिका के साथ विदेश भाग जाने का विरोध करने पर विवाहिता की सास और दो नंदो ने पति के साथ मिलकर विवाहिता मारपीट कर गला घोट कर मारने का प्रयास किया गया ।
महिला यासमीन पुत्री मोहम्मद हसन निवासी धीमारखेड़ा थाना आईटीआई काशीपुर की शादी 14 अक्टूबर 2014 में सोनू पुत्र शाहिद हुसैन निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 19 जसपुर से मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न हुई थी।शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा इस बीच सोनू और यासमीन की एक पुत्री पैदा हुई, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था करीब 4 साल बाद बढ़ता परिवार और बढ़ रहे खर्चे को देख यासमीन के पति सोनू ने अपनी पत्नी के पिता से काम करने के लिए सऊदी अरब जाने की इच्छा जाहिर करते हुए वहां जाने के खर्च के लिए रुपए मांगे जिसमें यासमीन के पिता ने सऊदी अरब जाने का खर्चा भी दिया,सोनू दिनांक 13 दिसंबर 2019 को सऊदी अरब कार्य करने के लिए चला गया जहां उसे एक अच्छी सैलरी मिलने लगी इस दौरान सोनू ने घर खर्च के लिए ढाई वर्षो में खाते द्वारा रुपए भी भेजें लेकिन वह रुपए सैलरी के हिसाब से बहुत कम हुआ करते थे और जिस में गुजर बसर बहुत मुश्किल से हुआ करता था यह जानने के लिए अच्छी सैलरी होने के बावजूद उसका पति रुपए कहां खर्च कर रहा है तो पता चला उसका काशीपुर की ही गड्ढा कॉलोनी निवासी मुमताज नाम की एक लड़की ने अपने प्रेम जाल में फस गया है, लेकिन यासमीन में अपने पति पर विश्वास रखते इस बात पर यकीन नहीं किया इस बीच अपनी पत्नी को बिना बताए विदेश से काशीपुर पहुंचे सोनू और उसकी प्रेमिका यासमीन एक साथ घूमते पाए गए इस बात की भनक यासमीन को लगी और उसके पूछने के बाद भी उसके पति ने अपने और मुमताज के रिश्ते के बारे में गुमराह किया लेकिन पोल तब खुली जब उन दोनों की एक साथ फोटो मोबाइल में देख ली गई पोल खुलता देख सोनू अपनी प्रेमिका के साथ वापस विदेश जाने की फिराक में था लेकिन इससे पहले इन दोनों के रिश्ते का भाड़ा फोड हो गया यासमीन ने अपने रिश्तो को टूटता हुआ देख अपने पति का पासपोर्ट और टिकट अपने पास छुपा लिया और अपने पति को देने से इंकार कर दिया आरोप है कि सोनू ने पासपोर्ट और टिकट के लिए अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारने की नियत से अपनी मां शाहजहां और बहन सोनिया और साहिबा के साथ मिलकर यासमीन के पैर पकड़े और गाली गलौज कर मारना पीटना शुरू कर इस बीच सोनू ने अपनी पत्नी का गला घोट पर जान से मारने का प्रयास किया तथा अपनी पत्नी के घर फोन करके उनकी बेटी को अपने घर से ले जाने को कहा कि मैं अब आपकी बेटी के साथ नहीं रहूंगा मैं इसको तलाक दे दूंगाइसके बाद यासमीन ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कोतवाली जसपुर में दोनों पक्षों को सुना गया परंतु पति विदेश जाने पर अड़ा हुआ है सोनू ने अपनी पत्नी का उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी दी है जिसके बाद यासमीन द्वारा महिला हेल्पलाइन में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई महिला हेल्पलाइन में 3 तारीख में लगने पर भी समझौता नहीं होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दे दिए थे जिसके बाद थाना आईटीआई पुलिस ने पति सास और दोनों के खिलाफ नाम दर्ज कर दिया गया है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।