Share This News!
50 हजार के इनामी खनन माफिया की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम पर,आरोप है कि यूपी एसओजी की टीम द्वारा फायरिंग के दौरान जसपुर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई उधर इस पूरे मामले को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई हैं. उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस के 10 से 12 जवानों पर हत्या का केस दर्ज किया है. अब इस मामले में उत्तराखंड डीआईजी निलेश आनंद भरणे का बयान आया है. डीआईजी के बयान के बाद यूपी पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है
बता दे की उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई से उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी खासे नाराज हैं। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कूंडा थाना क्षेत्र में हुई घटना पर यूपी पुलिस के रवैये की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह मुरादाबाद के डीआईजी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है कि यूपी पुलिस की कार्रवाई बिलकुल गलत है ।डीआईजी भरणे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बगैर उत्तराखंड पुलिस को सूचना दिये दबिश में आने बाद जो घटनाक्रम हुआ उसमें यूपी पुलिस की कार्यशैली नितांत गलत है। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल से बिना किसी सूचना के ले जाया गया जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि वह सरकार के माध्यम से भी इस बात को उठायेंगे। डीआईजी ने कहा कि एक महिला की हत्या हुई है ये काफी संगीन अपराध है। पुलिस के वैपन बरामद हुये हैं।