Share This News!
काशीपुर/ जसपुर 12 अक्टूबर 2022
दबिश देने गई उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की के दौरान विकासखंड जसपुर के ज्येस्ट ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई ,मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुंडा क्षेत्र में एनएच पर जाम लगा दिया है।घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस एसओजी टीम के साथ काशीपुर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरुताज भुल्लर के घर दबिश देने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और वहां मौजूद लोगो के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई आरोप है कि इस दौरान यूपी पुलिस द्वारा फायर झोंक दिया गया जिसमें ज्येष्ठ ब्लॉूक प्रमुख जसपुर गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई।
गुरताज सिंह भुल्लर एवं उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जनपद की फोर्स सहित अन्य जनपदों से फोर्स को मंगाया गया है। उन्होंने बताया की दोनो साइड से फायरिंग हुई है। जिसमें एक महिला की मौत हुई है। सूचना मिल रही है कि यूपी पुलिस के तीन सिपाही भी घायल हुए है जिसमें एक सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है। हांलाकि अभी तक अधिकारियों ने सिपाहियों के घायल होने की अधिकृत जानकारी नहीं दी है। इसलिए सुदर्शन समाचार’ सिपाहियों के घायल होने की पुष्टि नहीं करता है।वहीं मृतका के परिजनों ने कुंडा के पास स्थित हाइवे पर जाम लगा दिया है। मौके पर स्थिति नाजुक बनी हुई है। विस्तृत जनकारी जुटाई जा रही है।