November 24, 2024
IMG-20221012-WA0020
सू. वि.

Share This News!

रूद्रपुर 12 अक्टूबर, 2022-

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने आज विकास भवन प्रांगण से किसाानों के लिए पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार तथा भारत सरकार द्वारा संचालित पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त योजना मौसम की विषमताओं द्वारा संसूचित फसल में संभावित क्षति से कृषकों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करती है। उन्होने बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर में उक्त योजना में आम, लीचाी, आलू, टमाटर एवं मटर को शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना में ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए वैकल्पिक है, ऋणी किसानों को योजना से पृथक रहने के लिए नामांकन की अंतिम दिनांक से 7 दिवस से पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्था में इस बाबत घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होने बताया कि ऋणी किसानों को अपना आधार नंबर अपडेट करना होगा और अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा, ऋणी किसानों का बीमा के रिकाॅर्ड के दर्ज रूकबें/फसल के आधार पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि गैर ऋणी किसान प्रस्ताव-पत्र (प्रमाण-पत्र) और आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, फसल बुवाई प्रमाण-पत्र की फोटोकाॅपी) के साथ नजदीकी सीएससी केंद्र (ग्राहक सेवा केंद्र) या बैंक शाखा में अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है।
मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने बताया कि पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की सम्पूर्ण जानकारी एवं बीमा करवाने हेतु निकटतम बैंक शाखा/सहकारी समिति/उद्यान विभाग/काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी)/एसबीआई जनरल के प्रतिनिधि एवं एसबीआई जनरल के टोल फ्री नंबर 18002091111 पर संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page