Share This News!
काशीपुर 10 अक्टूबर 2022
एक ऐसा वैवाहिक कार्यक्रम जहाँ न तो बैण्ड बाजा था, न ही दहेज का सामान रखा था और न ही तामझाम था, था तो बस कबीर भगवान का आशीर्वाद और वर वधु का एक दूसरे के प्रति विश्वास और लगाव
जी हां हम बात कर रहे हैं- काशीपुर शहर के ढकिया नंबर 1 में आयोजित दहेज रहित 2 बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रम की। यहां पर संत रामपाल की शिक्षा को आधार बनाते हुए दो दहेज रहित (रमैणी) शादियां मात्र 17 मिनट में सम्पन्न कराई गई। इसमें अखिलेश दास (रुद्रपुर) का विवाह हेमलता दासी (जसपुर) के साथ तथा विकेश दास (जसपुर) का विवाह नेहा दासी (काशीपुर) के साथ हुआ। वर वधु ने इस विवाह का श्रेय अपने गुरु संत रामपाल महाराज को दिया जिन्होंने अपनी जीने की राह पुस्तक के माध्यम से दहेज रहित भारत बनाने का निश्चय किया है।
इस शादी में कोई भी फिजूलखर्ची नहीं की गई तथा साधारण तरीके से यह विवाह संपन्न हुआ। संत रामपाल महाराज के शिष्य एक स्वच्छ समाज तैयार कर रहे हैं। अगर समाज में यह बदलाव आ जाए तो बेटियां बोझ नहीं बनेंगी। महाराज के अनुयायियों ने वैवाहिक कार्यक्रम में मौजूद लोगों से शादी में फिजूलखर्ची बंद करने की अपील की और दहेज न देने व लेने का संकल्प भी दिलाया।