November 24, 2024
wp-1665396700229
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 10 अक्टूबर 2022

रामनगर से कोसी बैराज का पानी छोड़ने से ढेला नदी एकाएक उफना गई। जिससे वहां रह रहे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना पर एसडीएम और तहसीलदार ने भी मौका मुआयना किया। लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
आज रामनगर कोसी बैराज से ढेला नदी में सुबह छह बजे से पानी छोड़ा जाने लगा। जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे लोगों को खतरा पैदा हो गया। ढेला नदी के किनारे बसे ढेला वस्ती, लक्ष्मीपुर पट्टी, बैलजूड़ी, बैंतवाला, नवलपुर, गुलडि़या आदि आदि में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। तुमरिया डाम से भी ढेला नदी में पानी छोड़े जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने नदी किनारे की बस्तियों का मौका मुआयना कर लोगों को नदी के पास न जाने की हिदायत देते हुए सुरक्षित स्थान पर जाने की बात कही है।


बीते चार दिनों से हो रही बरसात से तुमडि़या डाम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने के बाद आज सुबह 9 बजे डाम से जहां फीका नदी में सात हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो वहीं ढेला नदी में 23363 क्यूसेक लीटर पानी छोड़े जाने से ढेला नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे ग्राम बैलजूड़ी समेत नवलपुर, गुलडि़या, पक्काकोट स्थित ईदगाह के पीछे बनी कालोनी ढेला बस्ती, लक्ष्मीपुर पट्टी आदि क्षेत्रों में नदी किनारे बसे लोग खतरे की जद में आ गये। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट व एसडीओ दीपक शर्मा मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को ढेला नदी के पास न जाने की हिदायत देते हुए उन्हें सतर्क रहने के साथ-साथ सुरक्षित स्थान पर जाने की बात कही।
वहीं पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने बताया कि नदी में सामान्य से अधिक पानी आने से ही नदी का रुख ढेला बस्ती, रहमत नगर कालोनी, मधुवन नगर, नागेश्वर मंदिर की ओर हो गया है। बाढ़ आने पर इन बस्तियों और मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व तहसीलदार अक्षय कुमार भट्टð राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कटाव वाले स्थान पर मिट्टी भरान के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि सुबह 10 बजे तक ढेला नदी में 23363 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अभी ढेला नदी में और पानी छोड़े जाने की संभावना है। बताया कि तुमडि़या डैम की क्षमता 857 फिट है और अभी डैम में 843 फिट पानी है। उन्होने बताया कि यदि बरसात नहीं रूकती है तो आने वाले समय में ढेला का जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page