Share This News!
काशीपुर 9 अक्टूबर 2022
उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सवारियों से ही आय बढ़ाने के अलावा ढ़ाबों से भी आय बढ़ाई जाती है। सितंबर माह में काशीपुर डिपो ने ढ़ाबों से कुल 73 हजार 338 रुपये की आय की है।
काशीपुर डिपो से दिल्ली, आगरा, देहरादून आदि लंबे रूटों पर जाने वाली बसें ढ़ाबों पर रुकती हैं। जहां खाने-पीने के लिए आधा घंटा बस रोकी जाती है। दरअसल, मुख्यालय से ही यह ढाबे अनुबंधित होते हैं। जिसके लिए ढाबा संचालक निगम को किराया देते हैं। जो एक फेरे और एक बस का 102 से 120 रुपये तक होता है। यह आय हर महीने मुख्यालय को भेजी जाती हैं। जिसमें कुल रकम से जीएसटी काटने के बाद बाकी रकम निगम के खाते में जाती है। शनिवार को वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने कहा सितंबर माह में ढ़ाबों से कुल प्राप्त आय 73 हजार 338 रुपये रही। जिसमें 15» जीएसटी काटकर 10 हजार नौ सौ 92 रुपये सरकारी खाते में जमा हुए। जबकि शेष 62 हजार 346 रुपये निगम के खाते में जमा हुए हैं। कहा 11 सितंबर को माह की सबसे अधिक आय की गई।