Share This News!
काशीपुर 9 अक्टूबर 2022
लगातार हो रही बारिश के बीच नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत दी। बता दें कि रविवार को जुलूस- ए-मोहम्मदी अमन का पैगाम लेकर मोहल्ला अली खा से शुरू होकर महेशपुरा, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार होते हुए वापस अली खा चौक पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान जुलूस में नात ख्वानि के काफिले शामिल हुए तथा जगह जहां लंगर बांटा गया और लोगों ने जगह-जगह फूलों की बारिश कर जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों व आटोरिक्शा से शिरकत की। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
अमन का पैगाम लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदी शान से निकाला गया।
वहीं, इस जुलूस का दूसरा हिस्सा मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती, कटोरा ताल पुलिस चौकी के सामने से चीमा चौराहा मेन चौराहे पर आकर शामिल हुआ। जुलूस में बारिश की परवाह किए बगैर नात ख्वानि पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे। और एक दूसरों को मुबारकबाद दे रहे थे। इस बीच मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई।
जुलूस-ए-मोहम्मदी कांग्रेस नेता नरेंद्र चंद्र बाबा अरुण चौहान,अर्पित मेहरोत्रा जितेंद्र सरस्वती,मंसूर अली, शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट, इलियास माहिगीर, जफर मुन्ना, सलमान सलमानी, दीपक वर्मा, मनसूर अली मंसूरी,अलका पाल आदि तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर जुलूस का स्वागत किया गया।
इस दौरान शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जुलूस-ए-मोहम्मदी बारिश के बीच शान से निकाला गया लोगों ने बारिश की परवाह किए बगैर जुलूस में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि आज हमारे नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन है और हम सब एक दूसरे को आज के दिन मुबारकबाद दे रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारे नबी सारे जहां के लिए, हर एक मजहब के लिए रहमत बनकर आए हैं। इस दौरान जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष राजा शब्बीर, सचिव माजिद अली, शफीक अहमद अंसारी, हसीन खान, मुशर्रफ हुसैन, डा. एमए राहुल, अशरफ एडवोकेट, समसुद्दीन जफर मुन्ना, डा. शकील, डा. नबी अहमद, हकीम नूरी, आलम खान, असलम, मुमताज हुसैन मंसूरी, वसीम अकरम, मुस्तकीम सलमानी, हनी़फ गांधी, तबरेज, अफजाल, छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद अज्जू खान अरशद मन्सूरी, राशिद आदि रहे।