Share This News!
पिरान कलियर 7 अक्टूबर 2022
पिरान कलियर का 754वां सालाना उर्स चल रहा है. पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था उर्स में शामिल होने रुड़की पहुंच चुका है. सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर 150 पाकिस्तान जायरीन लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी जायरीनों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. भारी सुरक्षा के बीच अलग अलग बसों में बैठा कर पाकिस्तानी जायरीनों को पिरान कलियर पहुंचे। जहाँ उन्हें साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा। पाकिस्तानी जायरीन करीब 4 दिन उर्स में रहेंगे।
साबरी गेस्ट हाउस में ठहरे पाकिस्तानी जायरीन: मौके पर रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि 150 पाकिस्तानी जायरीन रुड़की पहुंचे हैं. इनको चेकिंग के बाद बसों में बैठा कर पिरान कलियर के साबरी गेस्ट हाउस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां की गई हैं.