Share This News!
काशीपुर 6 अक्टूबर 2022
आज के समय में फिल्मे मनोरंजन का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा साधन हैं। फिल्मों में काम की कमी नहीं है, खास तौर पर बाॅलीवुड में एक अभिनेता के लिए… बस आप में टैलेंट होना चाहिए। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उभरते कलाकार काशीपुर के स्मरण तिवारी ने। उनकी यह फिल्म आगामी कल 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। वह अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं।
दमदार अभिनय से फिल्म ‘हिंदुत्व’ में छोड़ेंगे छाप, कल होगी रिजील
बाजपुर रोड प्रकाश सिटी निवासी अमित तिवारी यहां नैनी पेपर मिल में एजीएम मार्केटिंग के पद पर तैनात है। उनके 22 वर्षीय पुत्र स्मरण तिवारी ने यहां विजन वैली स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद मुंबई के विसलिंग वूड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्नातक की परीक्षा के बाद रोशन तनेजा स्कूल आॅफ एक्टिंग में कोर्स कर करन राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ में सपोटिंग रोल कर काशीपुर ही नहीं देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्मरण तिवारी ने बताया कि आॅडिशन के चार राउंड के बाद उन्हे ये रोल मिला जोकि बहुत गर्व की बात है। इतना ही नहीं, स्मरण ने ‘हिंदुत्व’ के बाद एक वेब सीरीज में भी अभिनय किया है जिसमें वह गुलशन ग्रोवर, आशीष शर्मा और सोनारिका भदौरिया के साथ नजर आएंगे। हालही में स्मरण ने एक फिल्म भी की है जिसे वह जल्द ही हम सब के साथ साझा करेंगें। बतादें कि यह ‘हिंदुत्व’ समाज को आपसी भाईचारा का संदेश देने वाली फिल्म है जिससे सभी समाज के लोग आपस में एकजुट होकर रहे। फिल्म में यह भी दर्शाया गया है कि कैसे राष्ट्र निर्माण में भागीदारी कर हम पीएम मोदी के सपनों को साकार कर राष्ट्र के लिए प्रेरणा ले सकें।