November 24, 2024
IMG-20221006-WA0106
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 5 अक्टूबर 2022

काशीपुर को पर्यटन नगरी घोषित करने हेतु क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था प्रदेश अध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा के नेतृत्व में प्रदेश सचिव मनीष सपरा के निर्देशन में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है

क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के संस्थापक सुखदेव सिंह नामधारी के सानिध्य में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा ने बताया कि, काशीपुर को पर्यटन नगरी घोषित करने हेतु उप जिलाधिकारी काशीपुर के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है उन्होंने बताया कि विज्ञापन के माध्यम से हमने अवगत कराया कि काशीपुर,विकास के क्षेत्र में पिछड़ रहा है उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्थित काशीपुर एक ऐतिहासिक नगरी है द्रोणा सागर गोविशाण टीला, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, नागनाथ मंदिर, गिरी सरोवर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, गुरुद्वारा ननकाना साहब सभी का एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक पौराणिक महत्व है । उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री माननीय वन विकास निगम मंत्री कैबिनेट स्तर माननीय पर्यटन मंत्री माननीय शिक्षा मंत्री जी यह निवेदन किया है कि काशीपुर को पर्यटन नगर घोषित करते हुए इसका पर्यटन नगर क्षेत्र के वास्तु अनुसार विकास किया जाए ताकि यहां अधिक से अधिक विकास हो और रोजगार के साधन बढ़ सके और शहर चमक जाए साथ ही उन पर्यटन स्थलों का नाम शिक्षा के पन्नों में भी छात्रों की सांस्कृतिक जानकारी हेतु दर्ज हो ताकि भावी पीढ़ी इसका इतिहास जान सके साथ ही काशीपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण की क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर की मुहिम के अनुसार हरित क्रांति लाई जाए और एक हरित क्षेत्र बनाया जाए पार्कों का विकास हो ऐतिहासिक स्थलों का विकास हो क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था की यह मांग यदि पूरी नहीं की जाएगी तो संस्था जन आंदोलन को मजबूर होगी।

ज्ञापन देने वालों में क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा, प्रदेश सचिव मनीष सपरा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, प्रदेश संगठन मंत्री पवन टिन्नी, प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बाठला, जसपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमरीक सिंह , जसपुर विधानसभा उपाध्यक्ष फईम सुल्तानी ,महिला विंग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा विर्क ,जिला उपाध्यक्ष हरसिमरन विर्क, जिलाध्यक्ष महिला विंग रजनी ठाकुर ,सद्दाम अली एवं अन्य पदाधिकारी जन एवं सदस्यगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page