November 24, 2024
wp-1664895920234
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 4 अक्टूबर 2022

शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को प्रतिवर्ष काशीपुर में निकलने वाली उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध शोभा यात्रओं में शुमार मां मनसा देवी की विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा सोमवार को हर्षाेल्लास के साथ निकाली गई। शोभा यात्र की आधुनिकता के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
बता दें कि बीते 49 वर्षों से शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को काशीपुर में मां मनसा देवी की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होता चला आ रहा है। वैसे तो इस शोभा यात्रा का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना रहा है। उस वक्त मां की प्रतिमा शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को एक टोकरी में सिर पर रखकर और बाद में ठेले पर रखकर ले जाई जाती थी। धीरे धीरे यह स्वरूप समय के साथ आधुनिकता का रूप लेता गया और पिछले 49 वर्षों से इस शोभायात्र में स्वचालित झांकियों का बेड़े के साथ साल दर साल इस शोभायात्रा का स्वरूप बढ़ता गया और इस शोभायात्रा के नेतृत्वकर्ता रमेश चंद्र शर्मा उर्फ खुट्टू मास्टर रहे। उनके निधन के बाद उनके पुत्र विकास शर्मा ने इस शोभा यात्रा की सफलता की कमान सँभाली। पिछले दो वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस शोभायात्रा का आयोजन सूक्ष्म तरीके से किया गया।
इस वर्ष आधुनिकता वाली शोभायात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। शोभायात्रा माँ मंशा देवी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां चामुंडा मंदिर के लिए रवाना हुई जहां से वापस मध्यरात्रि में वापस मां मंशा देवी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। मां मनसा देवी विशाल शोभायात्रा के स्वर्ण महोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में इस बार पानीपत से आए पंचमुखी हनुमान की झांकी के अलावा, राधा कृष्ण नृत्य, शिव पार्वती नृत्य, शेरावाली मां, हनुमान जी की झांकी, जागेश्वर का छोलिया नृत्य, शनिदेव की झांकी, देशप्रेम से जुड़ी झांकी, प्रेतराज सरकार की झांकी, मां काली अखाड़ा, सरस्वती मां की झांकी, गणेश भगवान की झांकी, रावण सीता हरण की झांकी समेत सैकडों की संख्या में स्वचालित झांकियां और बैंड तथा शामिल डीजे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्र का शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा तथा सूक्ष्म जलपान के साथ स्वागत किया गया।
इस शोभायात्र का आयोजनकर्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि इस शोभायात्र में 112 झांकियां शामिल हैं। शोभायात्रा के मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर काशीपुर वासियों का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page