November 24, 2024
wp-1664797827603
सू. वि.

Share This News!

काशीपुर 03.10.2022

केन्द्रीय राज्य मंत्री, रक्षा मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं माननीय सांसद, लोकसभा संसदीय क्षेत्र नैनीताल – ऊधमसिंहनगर अजय भट्ट द्वारा विकासखण्ड काशीपुर की पैगा ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। उक्त योजना में केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर नल द्वारा जल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम में 90:10 (केन्द्रांश : राज्यांश) के अनुपात में धनराशि की व्यवस्था की गयी है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यतः पेयजल एवं ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट आदि के कार्य होने है, जिन पर इस योजना के अन्तर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्व ग्राम पैगा एवं बघेलेवाला हेतु पैगा ग्राम समूह पेयजल योजना अनुमानित लागत रू0 690.31 लाख का निर्माण कार्य किया जाना है। उक्त योजना के अन्तर्गत एक नग 350 के. एल. / 21 मी. स्टेजिंग उच्च जलाशय, वितरण प्रणाली 90 एम.एम. व्यास से 200 एम.एम. व्यास की एच.डी.पी.ई. पी. 100 पी.एन-6 37140 मी0, राईजिंग मेन (पाईप लाईन) 100 एम.एम. व्यास डी.आई. के.-9 15 मी०, एफ.एच.टी. सी – 989 नग 01 नग नलकूप एवं 01 नग पम्प हाउस आदि निर्माण कार्य मय सामग्री, टेस्टिंग / कमीशनिंग आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है । विकासखण्ड काशीपुर मे पैगा ग्राम समूह पेयजल योजना द्वारा उच्च जलाशय, नलकूप / पम्प हाउस आदि के लिये भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पैगा द्वारा उपलब्ध करा दी गयी थी, उक्त भूमि पर उच्च जलाशय एवं पम्प हाउस इत्यादि कार्य पूर्णतया की ओर अग्रसर है एवं सम्मिलित ग्रामो में पैगा एवं बघेलेवाला में वितरण प्रणाली एवं एफ. एच.टी.सी. क्रियाशील पेयजल संयोजन आदि सम्बन्धी कार्य प्रगति पर है। योजना का निर्माण 12 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा ।

उपरोक्त योजना के निर्माण से विकासखण्ड काशीपुर की पैगा ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत सम्मिलित पैगा एवं बघेलेवाला राजस्व ग्राम की लगभग 7531 जनसंख्या (लगभग 989 परिवार ) लाभान्वित होगी एवं 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रति दिन मानक दर से शुद्ध पाईप्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page