November 24, 2024
IMG_20201227_144200.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर । पंजाब की शान और संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद सरदार भगवंत सिंह मान अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 29 दिसंबर को उत्तराखंड पधार रहे हैं । वें प्रातः 9:00 बजे नादेही के पास ग्राम रायपुर में उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचेंगे और वहां से खटीमा तक पहुंचने वाली किसान न्याय यात्रा का शुभारंभ करेंगे ।किसान न्याय यात्रा में उनके साथ आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी श्री दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष श्रीएसएस कलेर भी होंगे ।
काशीपुर में नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करने के बाद श्री मान मंडी गेस्ट हाउस में ही पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे ।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक वाली

किसान न्याय यात्रा के संयोजक आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता श्री मान का उत्तराखंड सीमा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत करेंगे । किसान न्याय यात्रा रायपुर से चलकर जसपुर के गांधी पार्क होते हुए प्रातः 10:00 बजे काशीपुर पहुंचेगी और नई अनाज मंडी में श्री मान एक जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस में ही वे पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे । उसके बाद किसान न्याय यात्रा बाजपुर पहुंचेगी और दोपहर एकबजे रामराज रोड पर किसान मंडी में आयोजित जनसभा को श्री मान संबोधित करेंगे । यहां से किसान न्याय यात्रा गदरपुर होते हुए रुद्रपुर पहुंचेगी जहां शाम 3:00 बजे श्याम टॉकीज रोड कंचन तारा होटल में जनसभा को संबोधित कर भगवंत मान रुद्रपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे ।

30 दिसंबर को किसान यात्रा फिर शुरू होगी और किच्छा वसितारगंज होते हुए प्रातः 11 बजे गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के पास पहुंचेगी और वहीं पर जनसभा होगी । यहां के बाद किसान यात्रा खटीमा पहुंचेगी और शाम 3:00 बजे तराई बीज निगम मैदान कंजाबाग चौराहा पर जनसभा के उपरांत किसान न्याय यात्रा संपन्न हो जाएगी। अपने इस दौरे में श्रीमान विभिन्न किसानों से भी मुलाकात करेंगे श्री बाली ने बताया कि किसान न्याय यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर जगह-जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में किसान न्याय यात्रा का स्वागत करेंगे। किसान न्याय यात्रा का उद्देश्य भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कानूनों का विरोध कर उन्हें समाप्त करने की मांग करना है।
श्री बाली ने कहा है कि आम आदमी पार्टी किसानों के आंदोलन में उनके साथ है और जब तक केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून वापस नहीं लिए जाते वह किसानों का पूरी तरह साथ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page