Share This News!
काशीपुर 3 अक्टूबर 2022
काशीपुर बार एसोसिएशन व जनजीवन उत्थान समिति द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन काशीपुर को शीघ्र जिला बनाने के संबंध में दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष संजय चौधरी के द्वारा की गई तथा संचालन प्रदीप कुमार चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सभागार में समस्त पदाधिकारी एवं अन्य अधिवत्तफ़ाओं के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य काशीपुर को जिला बनाने के संबंध में ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराऽंड को दिया जाना था। कार्यक्रम में बार अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष संनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट सहित प्रेस प्रवत्तफ़ा शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली ऽान तथा कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कंबोज, अनूप बिश्नोई, अमन राणा, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल सक्सैना सहित पूर्व अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी, कश्मीर सिंह, राम कुंवर सिंह चौहान आदि अधिवत्तफ़ा उपस्थित थे।उधर, जनजीवन उत्थान समिति काशीपुर के द्वारा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसका मुख्य विषय जनता की प्राचीन मांग काशीपुर को जिला बनाया जाना था काशीपुर एक अत्यंत प्राचीन नगरी है तथा जिला बनाए जाने के सभी मानक काशीपुर में मौजूद है काशीपुर को शीघ्र जिला बनाया जाना काशीपुर की जनता के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा जिला बनाने की मांग समय-समय पर उठती रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवत्तफ़ा शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की वर्तमान सरकार से हमें पूर्ण आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि काशीपुर की जनता को अब जिले के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा, सैयद आसिफ अली समेत आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।