Share This News!
काशीपुर 3 अक्टूबर 2022
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 543 करोड़ की लागत से बनने वाली नौ योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 में लाभार्थियों को घर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस दौरान सीएम ने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता और तय समय सीमा का विशेष तौर पर ध्यान रऽने का निर्देश दिये। निर्धारित समय के अनुसार सीएम धामी आज सुबह 10ः05 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10ः50 बजे स्टैडियम मैदान पहुंचे। यहां से सीएम धामी ने 10ः55 बजे स्टेडियम मैदान से प्रस्थान कर 11 बजे उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ई-डब्ल्यू-एस- आवासीय नो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें से 8 परियोजनाएं उधम सिंह नगर की है और एक परियोजना नैनीताल के रामनगर की है।
शिलान्यास अवसर पर बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महाष्टमी के दिन उन्हें यह पुण्य कार्यकरने का मौका मिला है। जिन लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है, उनके लिए यह सपनों का आशियाना होगा। पीएम मोदी के सेवा और सुशासन के आधार पर विकास की नई परिभाषा लिऽने का काम किया जा रहा है। हमारी सरकार में शोषित-बंचितों का सशत्तिफ़करण हो रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह मोदी ने जो 2024 में जो सपना संजोया है वह सपना उनका बहुत जल्दी पूर्ण हो जाएगा। इसी के साथ ही उधम सिंह नगर और नैनीताल में 7776 पीएम आवास बनाये जायेंगे
वह अपने आप में एक मिसाल है। गरीब तबके के लोग जिनके सर के नीचे छत नहीं है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें लगभग 54 हजार 304 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में जहां-जहां सड़कों की बदहाल हालत है उसका सुदारीकरण किया जाएगा। इसी के साथ ही काशीपुर का डिरेनिग सिस्टम ऽराब होने के चलते यहां पर जलभराव की समस्या हमेशा उत्पन्न रहती है, इसका सुधारीकरण भी किया जाएगा, साथ ही जो सड़कें मरम्मत के लिए पड़ी है उनकी मरम्मत जल्द कराई जाएगी। सड़कों को लेकर अभूतपूर्ण कार्य किए गए हैं जिनमें बाईपास की परियोजनाएं धरातल पर आ रही है। उन्होंने कहा कि गिरीताल को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जायेगा साथ ही मां मनसा देवी मंदिर का सौंदर्यकरण अति शीघ्र कराया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए 2025 का पूरा रोड मैप चीट्स लिया गया है, इसके तहत प्रदेश में पांच नए शहरों को विकसित करने का काम किया जाएगा। सीएम ने कहा कि राज्य को मबजूत बनाने की दिशा में अनेक काम किए जा रहे हैं। आने वाला दशक उत्तराखंड होगा। सरकार विकल्प नहीं संकल्प के साथ काम कर रही है। कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड के शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व शिलान्यास अवसर पर पहुंचने पर सीएम धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, सचिव आवास एसएन पांडे, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जसपुर विधायक आदेश चौहान, महापोर उषा चौधरी, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सैना, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, खिलेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार, राम मेहरोत्र, शैलेन्द्र मोहन सिंघल, गुरविंदर सिंह चण्डोक, इंतजार हुसेन समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में इंटेलिजेंस के अलावा भारी मात्र में पुलिस बल तैनात रहा। इसके उपरांत श्री धानी अपराह्न 12ः55 बजे मंशा देवी मंदिर पहुंचकर मां मंशा देवी मंदिर शोभायात्र के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम धामी अपराह्न 02ः00 बजे स्टेडियम मैदान काशीपुर से चंपावत के लिए प्रस्थान कर गए।
इन आवासीय परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
1- मटकोटा रूद्रपुर के अन्तर्गत 928 ई0डब्ल्यू0एस0 आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 6499-53लाख)
2- श्यामनगर, गदरपुर के अन्तगर्त 928 ई0डब्ल्यू एसú आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 6681-26लाख)
3- उकरौली, सितारगंज, के अन्तर्गत 864 ईú डब्ल्यूúएसú आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 6225-96लाख)
4- शिमला पिस्तौर, रूद्रपुर के अन्तगर्त 1344 ई0डब्ल्यू0एस आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 8946-21 लाख)
5- गंगापुर गोसाई, काशीपुर के अन्तर्गत 584 ई0डब्ल्यू0एस0 आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 4345-06 लाख)
6- भवानीपुर, जसपुर के अन्तर्गत 1264 ई0डब्ल्यूúएसú आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 8418-83लाख)
7- मानपुर, काशीपुर के अन्तर्गत 512 ई0डब्ल्यूúएसú आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 3560-40लाख)
8- महुवाऽड़ोगंज, काशीपुर के अन्तर्गत 824 ई0डब्ल्यूúएसú आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 5833-85 लाऽ)
9- उमेधपुर, रामनगर, के अन्तर्गत 528 ई0डब्ल्यू0एस0 आवासीय योजना का निर्माण कार्य (लागत 3793-16लाख)