Share This News!
उत्तराखंड 2 अक्टूबर 2022
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र देहरादून द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना मे युवाओ के सहभागिता के अंतर्गत त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश पर दिनाँक 2अक्टूबर -2022 को महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया l और साथ ही धीरज कुमार दबगरवाल जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे द्वारा सभी को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाया गया lस्वच्छ भारत अभियान 2. 0 नेहरू युवा केंद्र, देहरादून द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक जनपद के समस्त विकास खंडों में घरों से लेकर सार्वजनिक, स्थानों तक चलाया जाएगा।कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन बनाना है। स्वच्छ भारत अभियान 2.0 कार्यक्रम के दौरान युवा क्लबों के सदस्यों, गंगा दूतों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं एन.एस.एस के माध्यम से डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा।गांव व शहर के ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों, सामुदायिक केंद्र, स्कूल भवनों, पंचायत घरों, गंगा घाटों, अस्पतालों आदि स्थानों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण हेतु युवा क्लब के सदस्यों गंगा दूतों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक एवं ग्राम पंचायत के सहायोग से किया जायेगा ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गंगा सभा त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश के महामंत्री श्री रामकृपाल गौतम, श्री राहुल शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, जतन स्वरूप भटनागर आरती मैनेजर, व नितिन कुमार सुपरवाईजर और स्टार युवती क्लब के अध्यक्ष रिया गोयल, अभिषेक, नारायणी, कालंदी, धूर्व, सुग्रीम , व अन्य गंगा दूत और युवा क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।