Share This News!
काशीपुर 1 अक्टूबर 2022
लगभग 28 लाख रुपयों की अवैध स्मैक के साथ आईटीआई पुलिस ने नशे के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्रतार करने में सफलता पाई है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्रतार नशे के सौदागरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम नशे के कारोबारियों की टोह ले रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने अलीगंज रोड़ से पैगा गाँव/ठाकुरद्वारा की ओर जाने वाली सड़क पर बुलेट संख्या यूके18एच-6154 पर सवार दो व्यत्तिफ़यो को शक के आधार पर दबोच लिया। तलाशी में दोनों के कब्जे से कुल 225 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गए नशे के सौदागरों ने अपना नाम ग्राम असलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी दीपक यादव पुत्र जसवंत सिंह तथा दूसरे ने ग्राम लौंगी खुर्द पोस्ट सुल्तानपुर दोस्त ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद निवासी पवन कुमार पुत्र भगवानदास बताया। पुलिस की पूछताछ में स्मैक की भारी खेप के साथ पकड़े गए तस्करों ने यह भी बताया कि उनके द्वारा यह अवैध स्मैक मुरादाबाद से लाकर उत्तराऽण्ड के काशीपुर, बाजपुर व रूद्रपुर में बेची जाती है। बरामद अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब अट्टòाईस लाऽ रूपये आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुत्तफ़ दीपक यादव के कब्जे से 174 ग्राम व अभियुत्तफ़ पवन कुमार के कब्जे से 51 ग्राम कुल 225 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में प्रयुत्तफ़ होने वाली बुलेट को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल वीरेंद्र राणा, देव गिरी, उमेश तोमक्याल, हरीश बिष्ट तथा सुरेंद्र कंबोज शामिल रहे।