Share This News!
काशीपुर :स्वामित्व योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 13 गांवों के 391 ग्रामीणों को शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा एवं तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त ने स्थानीय तहसील में सम्पत्ति कार्ड वितरित किये। तहसीलदार श्री पन्त के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा सीमांकन करने के बाद सर्वे आफ इंडिया द्वारा 64 गांवों में सर्वे किया गया था। इसके उपरांत क्षेत्र के ग्राम सीतारामपुर, बैलजुड़ी, फिरोजपुर, जैतपुर घोसी, टीला, पस्तौरा, कटैया, चाँदपुर, खोखराताल, दुर्गापुर, पट्टी बज्जर, गनेशपुर व बक्सौरा के 391 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के कार्ड वितरित किए गए। काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बताया कि भूमि स्वामित्व का अधिकार मिलने से ऐसे ग्रामीणों को भविष्य में सरकार से मिलने वाली सुविधाएं हासिल होंगी।यह सब राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज होगा।उन्हें बैंक समेत सभी सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण लेने की सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानूनगो अकरम अली, नायब नाजिर जाकिर हुसैन, डाटा एंट्री आपरेटर नाजिर हुसैन, जितेंद्र सिंह, तारा जोशी, लेखपाल पंकज सिंह बिष्ट, कु. निर्मला मनौला, अरुण चौहान, जगतार सिंह, कुलवीर सिंह, रामसिंह, सरताज अली खान व नितिन शर्मा इत्यादि थे।