Share This News!
काशीपुर : ठंड को देखते हुए हैं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक वाली काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा मैं स्थित रेन बसेरा पहुंचे जहां उन्होंने रैन बसेरा में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम पर जमकर बरसे
बुधवार ठीक 4:00 बजे मोहल्ला महेशपुरा रेन बसेरा पहुंचे दीपक बाली ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को रेन बसेरे की हालत दिखाई तो वहां अधिकांश कमरों में ताले लगे हुए थे वहां मौजूद चौकीदार से जब कमरों के ताले खुलवाए हैं तो वहां रखे रजाई गद्दे तकिए देखे तो वह गंदे पाए गए ऐसा लग रहा था कि यह कभी धुले ही नहीं है आप नेता ने चौकीदार से पूछा कि रेन बसेरा में ठहरने के लिए अभी तक कितने लोग आए हैं तो यह जानकर वह भोचक्के रह गए कि 2018 में बने रेन बसेरे में ढाई वर्षो में मात्र एक ही व्यक्ति ठहरा है उन्होंने कहा कि 74 लाख रुपए की लागत से बना इस रेन बसेरे में एक ही व्यक्ति ठहरा है
रैन बसेरे के बहार खड़े वाहनों और नगर निगम के पड़े सामानों की के बारे में उन्होंने कहा कि रेन बसेरे के बहार नगर निगम के निष्प्रयोजय वाहन खड़े हैं जिसमें जे सी बी व वैक्यूम मशीन शामिल है इनके साथ सैकड़ों कचरे ठेलो तीन छोटे हाथी एवं एक ई- रिक्शा खराब स्थिति में पड़े हुए हैं इसमें एक वैक्यूम मशीन है जिसको नगर निगम क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए खरीदा गया था जिसकी कीमत ₹19 लाख रुपए से अधिक है लेकिन वह सफाई के नाम पर नगर क्षेत्र में 10 दिन भी नहींं चल पाई और वह वेक्यूम मशीन रेन बसेरे के बहार धूल फांक रही है
आप नेता ने कहा कि सर्द रातों में रैन बसेरों की महत्ता बढ़ जाती है रैन बसेरों में बड़ी तादाद में बेसहारा लोग पनहा लेते हैं इसमें कोई मजबूर होता है तो कोई हालात का मारा होता है लेकिन काशीपुर में रेन बसेरा होने के बावजूद भी बेसहारा लोग सड़क के किनारे सोने को मजबूर है मैं उन लोगों के लिए नगर निगम के अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि वह 3 दिन के भीतर जो लोग सड़कों किनारे सो रहे हैं उनको रेन बसेरा मे लाकर उनकी रहने की व्यवस्था करा दे नहीं तो मैं खुद स्वयं चौथे दिन उनको लोगों को यहां लेकर आऊंगा ताकि उन बेसहारा लोगों को यहां ठहराया जा सके
साथ ही उन्होंने नगर निगम के बाहर खड़े वाहनों और अन्य सामानों के संदर्भ में कहा कि 3 दिन के अंदर इस यार्ड में जो नगर निगम का सामान पड़ा है उसे निकाल दिया जाए या फिर बोर्ड प्रस्ताव पास करें कि यह रेन बसेरा नहीं है बल्कि नगर निगम का ट्रांसपोर्ट रखने का यार्ड है
दीपक बाली ने कहा कि उनके द्वारा 2 दिन पूर्व महाराणा प्रताप चौक पर एक नाले का निर्माण कार्य कराने पर उन्हें मुकदमा दर्ज कराने की बात उन्हें समाचार पत्रों से मिली उन्होंने कहा कि वह समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। और वह ऐसे कार्य करते रहेंगे चाहे उनके खिलाफ कोई भी कितने भी मुकदमे दर्ज क्यों ना कर दें।