Share This News!
काशीपुर 24 सितंबर 2022
चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर एवं कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. वन्दना सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गीता मेहरा, डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डाॅ. मन्जु सिंह एवं डाॅ. अंजलि गोस्वामी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एनएसएस की छात्राओं ने गढ़वाली नृत्य, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, देशभक्ति गीत, सोलो डान्स एवं एनएसएस के लक्ष्य गीत की सुंदर प्रस्तुति दी और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का याद किया तथा प्रण लिया कि वह समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को दूर करने में अपना यथासम्भव योगदान देगीं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. वन्दना सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना से लेकर उसके वर्तमान लक्ष्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त ने स्वंयसेवियों छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, समाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। इस अवसर पर डाॅ. रमा अरोरा, डाॅ. दीपा चनियाल, डाॅ. रंजना, श्रीमती शीतल अरोरा, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. पुष्पा धामा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ. ज्योति रावत, श्रीमती कृति टण्डन, डाॅ. मंगला आदि उपस्थित थे।