Share This News!
काशीपुर 22 सितंबर 2022
काशीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
दरअसल ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में बढते नशे की रोकथाम और इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर और सीओ काशीपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने काशीपुर में चरस बेचने आये पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के भोजपुर के ग्राम अक्का पाण्डे के रहने वाले सोनू कुमार पुत्र लल्लू सिंह को मानपुर रोड स्थित बिजलीघर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभियुक्त सोनू कुमार के पास से 998 ग्राम चरस बरामद हुई है। मामले का खुलासा एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से कोतवाली काशीपुर में किया। पुलिस ने अभियुक्त सोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस टीम के इस असफलता पर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के द्वारा 5,000 रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की गयी।