Share This News!
काशीपुर 20 सितंबर 2022
काशीपुर तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मगर इस बार फरियादियों का टोटा देखने को मिला, जिसका मुख्य कारण समय से फरियादियों को तहसील दिवस में इंफॉर्मेशन न देना है। आज तहसीलदार अक्षय कुमार भट्टð ने बताया कि प्रत्येक माह के मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें जो फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस में पहुंचते हैं तो कुछ फरियादियों का निस्तारण तहसील दिवस में ही कर दिया जाता है, जबकि जिन फरियादियों के अभिलेखों में कमी होती है उसको 1 सप्ताह का समय देकर उसका भी निस्तारण कर दिया जाता है । तहसील दिवस में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, जल निगम, नगर निगम, जल संस्थान, पूर्ति अधिकारी और एआरटीओ अधिकारी तहसील दिवस में सम्मिलित होते हैं । जिससे संबंधित जो कार्य होता है उस कार्य को संबंधित अधिकारी को सौंप दिया जाता है और उसका निस्तारण त्वरित कार्रवाई से किया जाता है । आज फिलहाल फरियादियों की काफी कमी देखने को मिली।