November 24, 2024
wp-1663297822702
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 15 सितंबर सितंबर 2022

भाजपा पार्षद समेत 21 लोगों को शराब पीकर हंगामा करने एवं पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से दर्जन भर बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पार्षदों और भाजपाईयों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया,और इसकी शिकायत लेकर एडिशनल एस पी ऑफिस पहूचे,,तमाम शोर शराबे और हंगामे के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो सभी पार्षद गण वही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। तथा भाजपा पार्षद सुरेश सैनी को छोड़ने की मांग करने लगे ,

हंगामा बढ़ता देख प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गय,ओर शहर की बहुत सारी गणमान्य हस्तीया वहा पहुंच गई,धरने पर बैठे पार्षदों का कहना है कि पार्षद सुरेश सैनी झगड़े को शांत करा रहे थे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया और उन्हें थाने ले आई। महापौर उषा चौधरी,दीपक बाली सहित राजनेतिक लोगो ने मामले की गंभीरता तो देखते हुए प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की बात की

वहीं एसपी ने बताया कि बड़े गुरूद्वारा के पीछे ईदगाह रोड पर कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। झगड़े और हंगामे की सूचना पाकर कटोराताल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उसने स्थानीय भाजपा पार्षद सुरेश सैनी सहित 21 लोगों को शराब पीकर हंगामा करने और पुलिस के साथ अभद्रता करने के आरोप में सभी का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराकर 151 धारा में चालान कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति के पास से लाईसेंसी पिस्टल समेत 6 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा उक्त पिस्टल के लाईसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।साथ ही उन्होंने धरने पर बैठे पार्षदों के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि यदि एसआई नवीन बुधानी द्वारा कोई भी अभ्रदता की गई है तो पुलिस उसकी भी जांच करायेगी।

वहीं सूचना पर मौके पर पहुँचे पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने धरने पर बैठे लोगों को मनाने का प्रयास किया लेकिन भाजपाई चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण की मांग पर डटे रहे। बाद में एसपी चन्द्रमोहन सिंह द्वारा कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को एसपी कार्यालय के अटैच किये जाने का आश्वासन दिया। एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने फोन पर बताया कि बाद में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के द्वारा फोन पर एसएसपी से बात करने और एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के द्वारा कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के एसएसपी कार्यालय सम्बद्ध करने के बाद भाजपाईयों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी, पार्षद संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह रंधावा, वैशाली गुप्ता, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, मोहन सिंह बिष्ट, समेत पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, नजमी अंसारी, सादिक हुसैन, शाह आलम, वैशाली गुप्ता, विजय बॉबी, वॉकी टण्डन, लवीश अरोरा, राजकुमार सेठी, पुष्कर बिष्ट, रजत सिद्धू, सादिक हुसैन, अनिल चौहान, राजकुमार सेठी, मनोज बाली, दीपक बाली, मोनू चौधरी, पुष्कर सिंह बिष्ट, गंधार अग्रवाल, अजय कुमार, शाह आलम, रवि प्रजापति, वैशाली गुप्ता, तेजबहादुर गुप्ता, डिम्पल काम्बोज, राजकुमार, घनश्याम सिंह सैनी, अनिल कुमार, जगत सिंह बिष्ट, रमेश सिंह, देव प्रजापति, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page