Share This News!
काशीपुर । आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने उधम सिंह नगर के जिला क्रीड़ा अधिकारी से अनुरोध किया है कि वें भी अल्मोड़ा के जिला क्रीड़ा अधिकारी की तरह आदेश पारित कर जनपद में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की गतिविधियों को संचालित करने की स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें ताकि खिलाड़ियों का कीमती वक्त बर्बाद ना हो और वह समय रहते प्रतियोगी तैयारियों को पूरा कर सकें ।
श्री बाली ने बताया है कि अल्मोड़ा के जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय की कोविड टास्क फोर्स समिति ने आदेश पारित किया है कि 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग केखिलाड़ियों का 21 दिसंबर को कोविड-19 टेस्टकिया जाएगा और जो खिलाड़ी उसमें नेगेटिव पाए जाएंगे उन्हें स्टेडियम में अभ्यास करने हेतु प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे । अतः वह उधम सिंह नगर के जिला क्रीड़ा अधिकारी से भीविनम्र अनुरोध करते हैं कि वह भी ऐसा ही आदेश पारित कर जनपद के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करने का मार्ग प्रशस्त करने का कष्ट करें । काशीपुर में स्टेडियम होते हुए भी खिलाड़ी कोविड-19पाबंदियोंके चलते स्टेडियम में प्रवेश न मिलने से बेहद परेशान हैं और उनका समय बर्बाद हो रहा है । उनका कोविड-19 टेस्ट होऔर जो नेगेटिव आए उसे कोविड-19 के बचाव की शर्तों के तहत स्टेडियम मैंप्रवेश की अनुमति दी जाए । खिलाड़ियों के प्रति यह एक बहुत बड़ा उपकार होगा ।