Share This News!
काशीपुर 11 सितंबर 2022
महुआखेड़ागंज के नन्दनगर स्थित टायर बनाने वाली एक फैक्ट्री के बॉयलर में एसिड डालते वक्त एक श्रमिक बुरी तरह झुलस गया, जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के परिजन मुआवजे आदि की मांग को लेकर फैक्टरी गेट पर धरने पर डट गये। घटना की सूचना मिलते ही सीओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव रखकर गेट पर डटे परिजनों को समझाने का प्रयास किया परंतु मृतक के परिजन नहीं माने।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम कल्याणपुर के रहने वाला बाबूराम यहां महुआखेड़ागंज स्थित नन्दनगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास टायर बनाने वाली मैक्स राइड फैक्टरी में काम करता था। 9 दिन पूर्व वह बॉयलर में एसिड डालते वक्त बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज हेतु दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 9 दिन चले इलाज के बाद 39 वर्षीय बाबूराम की मौत हो गई।बाबूराम की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार की शाम करीब 5 बजे शव को फैक्टरी गेट पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं जाम लगाने व हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ वन्दना वर्मा मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाना चाहा परन्तु परिजनो ने शव नहीं उठाने दिया और अपनी मांगों पर अड़े रहे।मृतक के भतीजे ने बताया कि परिवार वाले शव को फैक्टरी गेट पर रखकर मालिक से वार्ता करना चाहते हैं पर फैक्टरी मालिक मृतक के परिजनों से यहां आकर बात करने को तैयार नहीं है।सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि मृतक व उसके परिवार वालों को न्याय दिलाया जाएगा।