Share This News!
काशीपुर 2 सितंबर 2022
प्रयास मानव विकास सोसायटी के कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सोसायटी अध्यक्ष वंदना चौधरी ने बताया कि प्रयास मानव विकास सोसायटी द्वारा क्षेत्र में एक वृहद वृक्षारोपण का आयोजन शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्राद्ध पक्ष मैं प्रयास मानव विकास सोसायटी ने जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है उन्होंने कहा कि पितरों की आत्मशांति और पूर्वजों की याद में ज्यादा से ज्यादा लोग पौधारोपण करने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र में लगातार पेड़ों के कटान से पर्यावरणीय स्थिति और गम्भीर हो गयी है, तथा साथ ही आस-पास उद्योगों की बहुतायत से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रित हो तथा साथ ही पर्यावरण संरक्षित रहे, इसको देखते हुए सोसायटी द्वारा यह वृहद वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया है। तथा साथ ही हमारा यह उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर नागरिक जागरूक हो, इसके लिए एक जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया जायेगा।
वहीं सोसायटी के विस्तार को लेकर नये सदस्यों को सोसायटी में जोड़ा जा रहा है, जिससे सोसायटी सशक्त होकर समाज कल्याण कार्यों में और तेजी ला सके। उन्होंने कहा कि सोसायटी का प्रयास है कि 2022 के अन्त तक प्रदेश के हर जिले में 100-200 कार्यकर्ता सोसायटी से जुड़ सकें। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें अध्यक्ष वंदना चौधरी, संजीव, अंजलि तिवारी, नीरज, कोषाध्यक्ष आकाश राजपूत,हरेंद्र सिंह, संजय भल्ला, कैलाश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार,निर्वाचित सदस्य उज्जवल, गौरव बत्रा, श्रीमती प्रियंका दिवाकर, अश्वनी कुमार,आदि उपस्थित रहे।