November 24, 2024
IMG-20220823-WA0194
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 23 अगस्त 2022

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने पंजाबी सभा में 1947 के विभाजन विभीषिका दिवस मैं काशीपुर के बुजुर्ग वीरो और बुजुर्ग महिलाओं को जिनका जन्म अविभाजित भारत में 1947 बँटवारे से पूर्व हुआ था “ विभाजन विभीषिका सेनानी” सम्मान से सम्मानित किया।

बता दें कि माता मंदिर रोड स्थित पंजाबी सभा भवन में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में काशीपुर क्षेत्र के करीब 70 ऐसे बुजुर्गों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभाजन की त्रासदी झेली थी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि विभाजन के दौरान अपना सब कुछ गवांकर आने के बावजूद इन लोगों ने तमाम दुश्वारियों के बीच नयी शुरुआत की और न सिर्फ स्वयं को फिर से स्थापित किया, बल्कि नये भारत के निर्माण में भी बहुत बड़ा योगदान निभाया।महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभाजन विभीषिका सकनानी सम्मान से सम्बन्धित सम्मान पत्र जो कि सप्ताहभर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा महासभा को सौंपे गये थे, उनसे आज क्षेत्र के करीब 70 बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए मोमेन्टो व पंजाबी महासभा का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। बुजुर्गों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि 75 वर्षों में पहली बार उन्हें सम्मान मिला है। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष प्रवीन सेठी ने किया, जबकि संयोजक मनीष सपरा थे।इस अवसर पर जसपाल सिंह चड्डा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, संजीव पाल अरोरा कैप्टन, महेन्द्र धवन, राजीव परनामी, प्रभात साहनी, अमन बाली, अशोक चावला, पवन बाठला, कमल सुनेजा, पं. मनोज शर्मा, संजय अरोरा व चेतन अरोरा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page