Share This News!
काशीपुर 19 अगस्त 2022
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने शहर में गुलदार की आमद को गंभीरता से लेते हुए जल्द पकड़े जाने की बात कही है गुलदार के मामले में जिला अधिकारी से बात करने के बाद श्री भट्ट ने बताया कि गुलदार के काशीपुर क्षेत्र के रिहायशी इलाके में आना बहुत बड़े डर की बात है और पकड़े गए बंद पिंजरे से गुलदार का भाग जाना यह और भी बहुत खतरनाक बात है उन्होंने कहा कि सभी जगह जहां गुलदार या जंगली जानवर जो मानव जीवन के लिए खतरनाक हो सकते हैं वहां पिंजरे लगाने के आदेश दिए हैं उन्होंने बताया कि वैसे तो पहले से ही पिंजरे लगे हुए हैं लेकिन उनकी संख्या अब और भी बढ़ा दी जाएगी।
तो वही गुलदार को पकड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन अब पूरी तरह हरकत में आ गया है। आज उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने वन व राजस्व विभाग के साथ उन इलाकों का दौरा किया जहाँ से तेंदुए के देखे जाने की सूचनायें आ रही है। कौशांबी, द्रोणासागर टीला मानपुर रोड प्रभु बिहार, गिरीताल क्षेत्र आदि क्षेत्रों में लोगों ने तेंदुआ देखा है।उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने वन व राजस्व कर्मियों को बुलाकर तेंदुए के देखे जाने की सड़क के आसपास रहने वाले कई घरों में सीसीटीवी फुटेज चैक की।
उपजिलाधिकारी अभयप्रताप सिंह ने इस दौरान वन विभाग कर्मियों के साथ पैदल घूमते हुए नागरिकों से जानकारी लेने के साथ उनसे सावधानी बरतने को कहा। वन कर्मियों ने क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों में तलाशी अभियान चलाया। खासकर छोटे बच्चों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। वहीं वन विभाग के कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहकर निगरानी करने को निर्देशित किया।