November 24, 2024
wp-1660882524461
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर/जसपुर 18 अगस्त 2022

काशीपुर/जसपुर  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर अजय भट्ट का सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाठला के आवास गढी़नेगी पहुंचने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनका स्वागत करते हुए उन्हें तलवार भी भेंट की गई वहीं इससे पहले काशीपुर तथा हेमपुर डिपो होते  हुए अजय भट्ट   गढी़नेगी पहुंचे जहां उन्होंने श्री हरेश्वर महादेव मंदिर श्री हरि कृपा धाम मैं  श्री हरि चैतन्य प्रभु महाराज से आशीर्वाद लिया। 

रुपेश बाठला के आवास पर पहुंचे  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते बताया कि उन्होंने सबसे पहले विकास कार्यों की एक समीक्षा बैठक सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्रेक्षागृह काशीपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की जिसमें हल्द्वानी के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें समस्त विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने महकमें के सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं , उन्होंने कहा कि एक गुलदार नगर क्षेत्र में घूम रहा है जिससे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि वन विभाग को सचेत कर दिया गया है जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। श्री भट्ट फिलहाल यहां के अलावा कई इससे पहले अन्य जगहों पर भी गए जिसके बाद गढी़नेगी पहुंच कर श्री हरि चैतन्य पुरी महाराज के आश्रम में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। और जसपुर सांसद प्रतिनिधि रुपेश बाठला के आवास पर होते हुए रामनगर के लिए प्रस्थान कर  गए इस दौरान विकासखंड जसपुर जेयस्ट ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर, पुनीत बाठला, सचिन बाठला, मोहित बाठला, पंडित सचिन शर्मा तरुण ढींगरा, सर्वेश बाठला,  धीरज बाठला, विशु ढींगरा, हरीश अरोरा, गौरव रहेजा, लक्ष्य मुटनेजा, पंकज छाबड़ा, दीपक पांडे सहित तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page