Share This News!
काशीपुर 15 अगस्त 2022
15 अगस्त को देशभर में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। काशीपुर में प्रभातफेरी व तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस आयोजन में लोगों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस दौरान काशीपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं अर्ध सरकारी कार्यालय एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। तो वही युवा नेता गगन कंबोज के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। नगर निगम में आयोजित सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को धूमधाम हर्षोल्लास के साथ बनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान का असर सभी जगह देखने को मिला। देश और प्रदेश के सभी स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी सुबह 9:00 बजे सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षिक संस्थानों पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया। उसके बाद नगर निगम प्रांगण में सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण किया गया। एसपी कार्यालय और काशीपुर कोतवाली में एसपी चंद्रमोहन सिंह ने ध्वजारोहण किया।
तो वहीं युवा नेता गगन कांबोज के नेतृत्व में हजारों की संख्या में युवा रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में एकत्रित हुए जहां से उन्होंने 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ नगर में विशाल तिरंगा रैली निकाली । तिरंगा रैली में 100 फिट लंबा तिरंगा झंडा आकर्षण का केंद्र रहा। यह तिरंगा रैली रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, मुंशी राम चौराहा, किला मोहल्ला चौक, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक से वापस रामलीला मैदान आकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं का जोश सातवें आसमान पर था।
वही आजादी के अमृत महोत्सव उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के तहत नगर निगम प्रांगण में सुबह 10:00 बजे सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण किया गया जिसमें नगर निगम की महापौर उषा चौधरी, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय सोनी नगर निगम के सभी पार्षद और शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के आए स्कूली बच्चों ने विभिन्न रंगारंग और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कार समारोह में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस दौरान शहर में विभिन्न कार्यक्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग देने वाले सभी संस्थाओं के साथ-साथ नगर निगम कर्मियों, अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
उधर तहसील परिसर में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, नया तहसीलदार भुवन चंद आर्य नया तहसीलदार राकेश चंद्र कनिष्ठ सहायक नासिर हुसैन समाजसेवियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने आंदोलनकारियों के परिजनों को तथा आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
तो वही सरवर खेड़ा स्थित एआरटीओ प्रमोद कुमार कर्नाटक एआरटीओ विजय आर्य तथा समस्त स्टाफ के द्वारा कार्यालय के सामने ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा सरवरखेड़ा में स्थित अनमोल हॉस्पिटल के एमडी वसीम अहमद सलीम अहमद शाहिद अहमद नासिर खान एवं अस्पताल के समस्त कर्मचारियों ने अस्पताल के सामने ध्वजारोहण कर मिठाईयां वितरण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल किसान नेता जितेंद्र जीतू प्रतापगढ़ बॉबी चौधरी अभय गुप्ता सूरज कंबोज रवि सैनी फिरोज सैफी के अलावा हजारों की तादाद में युवा मौजूद रहे।