November 24, 2024
wp-1660582373147
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 15 अगस्त 2022

पूर्व वर्ष की भांति इस स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2022) को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा काशीपुर एवं पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन काशीपुर के द्वारा संयुक्त रूप से नवीन जूनियर हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल कटोरा ताल काशीपुर के प्रांगण में झंडा रोहण के कार्यक्रम में सहभागिता की गई एवं विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष श्री उमेश जोशी एडवोकेट ने की कार्यक्रम का संयोजन संयुक्त रुप से अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के मुख्य जिला सलाहकार श्री सुरेश जोशी एवं पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अरुण वर्मा ने किया और कार्यक्रम का संचालन अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के जिला महामंत्री एवं महानगर काशीपुर के महासचिव रमेश चंद्र त्रिपाठी ने किया

झंडारोहण के समय श्री उमेश जोशी एडवोकेट,
सुरेश जोशी ,अरुण वर्मा सहित अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट महासचिव आर सी त्रिपाठी समाज सेविका डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के संरक्षक श्री शरद कुमार शर्मा ,वेद प्रकाश विधार्थी ,श्री मोहन चंद्र पपने, रिटायर्ड कोतवाल धीरेंद्र कुमार तिवारी , विजय चौधरी, समाजसेवी मनोज कुमार डोबरियाल ,श्री गिरीश चंद्र अधिकारी, श्री वीरेंद्र मिश्रा श्री प्रकाश चंद्र जोशी ,श्रीमती प्रभा तिवारी, भास्कर त्यागी एडवोकेट, तरुण लोहनी ,मुकेश जोशी, श्री संजय कुमार मिश्रा , जगत सिंह रावत, अमित पांडे ,प्रीति शर्मा एडवोकेट, सुमित शर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री इंदर लाल आर्य, श्री रणवीर सिंह दिव्यांश एवं समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया .
आजादी के इस अमृत महोत्सव में श्री उमेश जोशी एडवोकेट, श्रीमती दीपिका गुड़िया ,शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सुरेश जोशी, वीरेंद्र कुमार मिश्रा ,मनोज कुमार डोबरियाल, अरुण कुमार वर्मा ,वेद प्रकाश विद्यार्थी, प्रभा तिवारी ,मोहन पपने, अमित पांडे आदि ने अपने अपने विचार रखें और आज ही के दिन जन्मे श्री वेद प्रकाश विद्यार्थी एवं मोहनचंद पपने जी को कार्यक्रम का संचालन कर रहे आर सी त्रिपाठी सहित सभी उपस्थित लोगों ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी

आजादी के इस अमृत महोत्सव के आयोजन के समापन पर प्राध्यापक इंदर लाल आर्य ने सभी उसी जनों का आभार व्यक्त किया

https://youtu.be/hEOEx6hI2i8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page