November 24, 2024
wp-1660584015154
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 15 अगस्त

काशीपुर में सोमवार को स्वतंत्रतता दिवस की धूम रही। सुबह झंड़ोत्तलन के बाद लोगों ने देश को आजाद कराने वाले भारत माता को अमर सपूतों को भींगी पलकों से याद करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। शिक्षण संस्थाओं, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों सहित पूरे जनपद में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। ध्वजारोहण, नुक्कड़ नाटक, सभा, गोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के नायकों को याद करने के साथ ही भविष्य के भारत की तस्वीर पेश की।

काशीपुर के सरवरखेड़ा के जनता मोंटेसरी स्कूल में प्रबंधक जगदीश यदुवंशी बीनू यदुवंशी, हाफिज मोहम्मद उमर, एवं पत्नी जिला पंचायत सदस्य ने ध्वजारोहण किया। बच्चों को राष्ट्रनायकों की जीवनी से अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्द्धन किया गया। तथा मिठाई वितरण की गई इस मौके पर प्रबंधक वक्ताओं ने भारत माता को आजाद कराने वाले वीर शहीदों के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य हैं।

काशीपुर ढकिया गुलाब रोड स्थित रायपुर हरिदेव कॉलेज ऑफ ला मैं स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया ।हरिदेव कॉलेज ऑफ ला के डायरेक्टर भूपिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया की देश का छोटा बड़ा बच्चा बच्चा देश भक्ति के रंग से रंगा हुआ है उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अब देश से जातिवाद, धर्मवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद को मिटाना समय की मांग है। उन्होंने सभी से इन कुरीतियों से दूर रहते हुए राष्ट्रहित में भविष्य में काम करने का आह्वान किया।

https://youtu.be/hEOEx6hI2i8
डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय

इसी तरह ग्राम मिस्सरवाला मैं स्थित मदर इंडिया कॉलेज में भी ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page