Share This News!
काशीपुर 13 अगस्त 2022
महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसियों ने निकाली तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । यह यात्रा किला बाजार काशीपुर से शुरू हुई, और कई किमी का पैदल सफर तय करने के बाद कांग्रेसियों का दल अली खान चौक पर पहुंचा और सभा में परिवर्तित हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस जगह-जगह ऐसी यात्रा का आयोजन कर रही है, स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस के योगदान को जन जन तक पहुंचाना इस यात्रा का उद्देश्य है।
बता दें कि काशीपुर के किला बाजार में बड़ी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए जहां उन्होंने भारत जोड़ो अभियान के तहत पैदल तिरंगा यात्रा निकाली यह यात्रा किला बाजार से शुरू होकर मेन बाजार, होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से गुजर कर अली खान चौक पर पहुंची जहां यात्रा का विधिवत समापन किया गया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा लेते हुए जमकर नारे लगाए और देश भक्ति के गीत भी गुनगुनाए।
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिन लोगों ने अपना बलिदान दिया, जो जेल गए, और जिन्होंने किसी ना किसी रूप में इस लड़ाई में सक्रिय योगदान दिया, ऐसे सभी आजादी के दीवानों को याद करने के लिए भी यह यात्रा निकाली गई है। आजादी की लड़ाई में कांग्रेस ने जो योगदान दिया है,उसे कोई भी नकार नहीं सकता है।
तिरंगा यात्रा में केसी सिंह बाबा नरेंद्र चंद बाबा,मुशर्रफ हुसैन, डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, अरुण चौहान, अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती, रोशनी बेगम, इंदु मान, राशिद फारुकी, प्रभात साहनी, शफीक अंसारी, अर्पित मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, मंसूर अली मंसूरी, त्रिलोक अधिकारी, जय सिंह गौतम सुभाष पाल, विमल गुड़िया, अफसर अली, पार्षद मोहम्मद आरिफ आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे