Share This News!
काशीपुर 10 अगस्त 2022
गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर क्षेत्रवासी
गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर क्षेत्रवासियों कि मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है और वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। वन विभाग की लापरवाही के चलते हाथ आया गुलदार एक बार फिर पिंजरे से फुर्र हो गया। और वन विभागीय अधिकारी हाथ मलते रह गए।
बता दें कि लंबे समय से मानपुर रोड स्थित कौशांबी कॉलोनी क्षेत्र में गुलदार देखने को मिल रहा है। बार-बार वन विभाग को सूचना देने के बाद विभागीय अधिकारी आज तक गुलदार को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। बल्कि हाथ आया गुलदार एक बार फिर पिंजरे से फुर्र हो गया और बन विभागीय अधिकारी हाथ मलते रह गए
गौरतलब है कि वन विभागीय अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया गया था जिसमें गुलदार बंद तो हो गया परंतु बंद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते हाथ आया गुलदार पिंजरे से निकलकर फुर्र हो गया। और वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हाथ मलते रह गए। गुलदार के पिंजरे से निकलकर भागने से क्षेत्रवासियों को अब और भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए लोहे के गले पिंजरे लगाए जिसकी वजह से फंसे गुलदार ने पिंजरा तोड़ कर भागने में कामयाब हो गया।कौशांबी कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीती 8 जुलाई को कॉलोनी में गुलदार देखा गया जिसके बाद वन विभाग को सूचित कर दिया गया , वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे तो लगाएं लेकिन वह पिंजरे गले व टूटे हुए थे जिसके चलते आज सुबह 4:40 पर गुलदार पिंजरे में पकड़ा तो गया लेकिन 6:20 पर वह पिंजरे से निकल कर भाग गया उसके भागने के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए 6:25 पर पहुंची उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय रहते वन विभाग के इंतजाम होते और पकड़े गए गुलदार पर जाल डाल देते हैं तो गुलदार भागता नहीं इसका मतलब वन विभाग के पास कोई इंतजाम नहीं है गुलदार के पकड़े जाने के 2 घंटे बाद भी उसका भाग जाना यह वन विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाती है हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए हैं।
काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुलदार कब्जे में आ जाएगा।