Share This News!
काशीपुर 9 अगस्त 2022
जसपुर रोड स्थित फार्मेसी शिक्षण एवम शोध संस्थान ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च के बी०फार्मा के छात्रों के द्वारा जसपुर स्थित भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ फ़ूड प्रोसेसिंग द्वारा प्रोमटेड श्रीराम सोल्वेंट्स एक्सट्रेक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने नीम सीड ऑयल, बायोफ़र्टिलाइज़र एवं विभिन्न प्रकार के फ्रोजेन फूड्स को तैयार करने की प्रक्रिया को देखा एवं एवं उनका गहनता से अध्य्यन किया। इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शरत एवं श्री संजय गोयल जी ने छात्रों से संवाद किया एवं उनको कंपनी के विषय में अवगत कराया। औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने मे कंपनी के एच आर मैनेजर श्री संजय झा जी की महती भूमिका रही।
संस्थान के चैयरमेन प्रो (डॉ) अनिल कुमार सक्सेना ने छात्रों के औद्योगिक भ्रमण पर हर्ष व्यक्त किया एवं कहा इस भ्रमण से निश्चित तौर पर छात्रों के प्रयोगात्मक ज्ञान में अभिवृद्धि होगी। इस भ्रमण के दौरान छात्रों के साथ संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ) दीपक तेवतिया, प्रो (डॉ) शिशिर नंदी, अमित कुमार सेन, सैय्यद इकराम, आलिया नाज एवं स्वाति टम्टा इत्यादि रहे। इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक डॉ तेवतिया ने कहा कि इस तरह के को–कररिकलुर कार्यक्रमो से सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ साथ प्रयोगात्मक ज्ञान में वृद्धि होती है एवं वास्तविक एक्सट्रेक्शन प्रक्रिया का ज्ञान होता है। निदेशक डॉ तेवतिया ने कंपनी के निदेशक श्री शरत जी, संजय गोयल जी एवं एच आर मैनजर श्री संजय झा जी का आभार व्यक्त किया।