Share This News!
काशीपुर 4 अगस्त 2022
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक रैली का आयोजन किया गया है। रैली का उद्देश्य प्लास्टिक का प्रयोग ना करना प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने और स्वच्छता अपनाने का उद्देश्य है। बता दें कि चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय, ‘सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन प्रकोष्ठ द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं एवं बी0एड0 की छात्राध्यापिकाओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने और स्वच्छता अपनाने का आहवान करते हुए हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने “प्लास्टिक हटाओ, हरियाली बचाओ। घर घर से है यही पुकार, प्लास्टिक का हो बहिष्कार” जैसे नारों से नगरवासियों एवं दुकानदारों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करते हुए प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का सन्देश दिया। साथ ही छात्राओं ने कागज व अखबार से थैलियाँ बनाकर दुकानदारों को वितरित की ।इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ० नवनीत कुमार सिंह, शालिनी सिंह, डॉ० अविनाश मिश्रा, शिप्रा छाबड़ा, रेखा शर्मा, विनीता लाल डॉ० मन्जु सिंह, डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० गीता मेहरा, डॉ० रंजना, डॉ० पुष्पा धामा, डॉ० ज्योति रावत, डॉ० मंगला, शीतल अरोरा, डॉ० ज्योति गोयल, प्राची धौलाखण्डी, डॉ० दीपा चनियाल, कृति टण्डन आदि उपस्थित रहे।