Share This News!
काशीपुर 3 अगस्त 2022
होमियो क्योर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, काशीपुर (उत्तराखंड) रविवार 21 अगस्त 2022 को एक दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक संगोष्ठी- “होम्योपैथी- द .फ्यूचर मेडिसिन” का आयोजन जसपुर खुर्द रोड स्थित काशीपुर “द आनंद हॉलिडे इन” में आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
एक दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक संगोष्ठी में “होम्योपैथी- द .फ्यूचर मेडिसिन”पर चर्चा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए नई रणनीति भी तैयार की जाएगी।
बता दें कि 21 अगस्त को भारत के विभिन्न राज्यों से होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉक्टर काशीपुर के आनंद हॉली डे इन इकट्ठा होंगे. संगोष्ठी में होम्योपैथिक द फ्यूचर मेडिसिन’ विषय पर चर्चा की जाएगी। इस होम्योपैथिक संगोष्ठी मैं भारत के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध वक्ताओं के साथ एक वैज्ञानिक सत्र होगा और अपेक्षित प्रतिनिधियों की संख्या 150 से अधिक हो सकती है। होमियो क्योर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि होमियो क्योर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, काशीपुर (उत्तराखंड) की ओर से 21 अगस्त को एक दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसमें देशभर से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि योग्य डॉक्टरों और होम्योपैथी के समर्थकों के लिए एक पुरस्कार समारोह भी होगा। सभी प्रतिनिधियों को उनके भागीदारी प्रमाण पत्र भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के लिए अपने स्वयं के विचारों के साथ बाहर आने के स्रोत है